Yushmad Shabd Roop | युष्मद् शब्द रूप

दोस्तों आज के इस लेख में हमने Yushmad Shabd Roop युष्मद् शब्द रूप के बारे में लेख लिखा है। युष्मद के रूप अस्मद् युष्मद् ,इदम, अदस आदि सर्वनाम शब्दों के तीनों लिंगों में रूप एक समान ही होते हैं। सर्वनाम में सम्बोधन नही किया जाता है इसलिए सर्वनाम शब्द के शब्द रूप में सप्तमी विभक्ति तक ही लिखा जाता है संबोधन के रूप नहीं लिखे जाते हैं ।

Yushmad Shabd Roop | युष्मद् शब्द रूप

Yushmad Shabd Roop in Sanskrit | युष्मद् शब्द रूप

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमात्वम्युवाम्यूयम्
द्वितीयात्वाम्युवाम्युष्मान्
तृतीयात्वयायुवाभ्याम्युस्माभि:
चतुर्थीतुभ्यंयुवाभ्याम्युष्मभ्यम्
पंचमीत्वत्युवाभ्याम्युष्मत्
षष्ठीतवयुवयो:युष्माकम्
सप्तमीत्वयियुवयो:युष्माषु

नीचे हमने युष्मद् के रूप किस प्रकार बदलते हैं इस बारे में समझाया है और शब्दों का हिंदी अनुवाद भी किया है

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमात्वम्  (तुम)युवाम् (तुम दो)यूयम् (तुम सब)
द्वितीयात्वाम् (तुझ को)युवाम् (तुम दोनों को)युष्मान् (तुम सब को)
तृतीयात्वया (तुझे/ तेरे द्वारा)युवाभ्याम् (तुम दोनों ने)युस्माभि: (तुम सब ने)
चतुर्थीतुभ्यं (तेरे लिए)युवाभ्याम् (तुम दोनों के लिए)युष्मभ्यम् (तुम सब के लिए)
पंचमीत्वत् (तुझ से)युवाभ्याम् (तुम दोनों से)युष्मत् (तुम सब से)
षष्ठीतव (तेरा)युवयो: (तुम दोनों का)युष्माकम् (तुम सब का)
सप्तमीत्वयि (तुझ में/ पर)युवयो: (तुम दोनों से / पर)युष्माषु (तुम सब / पर)

हम उम्मीद करते है की आपको Yushmad Shabd Roop जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Scroll to Top