600+ U Ki Matra Wale Shabd | उ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

क्या आप Chhote U ki matra wale shabd छोटे उ की मात्रा वाले शब्द ढूढ रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है। इस पोस्ट में हमने 600 से भी अधिक छोटे उ की मात्रा वाले शब्दों की सूची शेयर की है। जिसकी सहायता से आप ‘उ’ की मात्रा वाले शब्दों को आसानी से सिख सकते है।

लेकिन बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जिनको छोटे उ की मात्रा के शब्द व वाक्य नही पता होते हैं। तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हमने छोटे उ की मात्रा के दो अक्षर, तीन अक्षर, चार अक्षर, और पांच अक्षर के शब्दों की लिस्ट को नीचे हमने अलग-अलग तैयार किया है जिससे आपको पढ़ने में और समझने में काफी आसानी होगी।

इसके साथ ही हमनें छोटे उ की मात्रा वाले शब्दों की Pictures, Worksheet, Pdf भी तैयार की है और साथ ही उ’ की मात्रा वाले शब्दों का उपयोग करके उदाहरण देकर भी समझाया है। जिससे आपको समझने में और आसानी हो जाएगी

600+ U ki matra wale shabd | उ की मात्रा वाले शब्द और वाक्य

क्या अपने इन शब्दों को पढ़ा है

उ की मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में

आइये सबसे पहले छोटे उ की मात्रा वाले शब्दों को कैसे जोड़ते हैं उसे समझने का प्रयास करेंगे जिससे छात्रों को पढ़कर लिखने में कोई भी परेशानी नहीं होगी जैसे ; ख + ु + श = खुश, त + ु + म = तुम आदि इसी तरह के और भी शब्द नीचे दिए गये है जिससे छात्रों को आसानी से समझ मे आ जाए।

द + ु + आ = दुआ
स + ु + न = सुन
च + ु + प = चुप
ब + ु + ल + ब + ु + ल = बुलबुल
ग + ु + ज + र = गुजर
ह + ु + न + र = हुनर
च + ु + ल + ब + ु + ल = चुलबुल

Chhote U ki matra wale shabd | छोटे उ की मात्रा वाले शब्द

तो चलिए अब जानते है की वो कौन कौन से छोटे उ की मात्रा वाले शब्द है जो 2 अक्षरो से बनते है।

2 अक्षर वाले छोटे उ की मात्रा वाले शब्द

खुशतुम
वायुरघु
खुलापुन
पशुधुल
खुलगुण
बुरायुवा
गुणासाधु
कुत्तासुर
चुगमुर
सुनशत्रु
शुरुतुच्छ
लघुपुत्र
अनुकुल
धुलापुनः
सुखीरूप
खुदफुला
मुड़ादुआ
गुपधुन
दुमचुना
दुखबुन
कनुभुन
गुडदुःख
धुपगुरु
गुनातुला
सुखाहुक
कटुधनु
मुखफुर
रहुंमनु
घुसबुक
हनुअणु
गुमपुल
चुपकुछ
शुभबुस
लुलदुम
मधुयुग
चुनहुट
झुकछुप
रुलाखुर
सुधामुड़
पुरधुरा
सुखतनु
खुलागुड़
सुनायुवा
लुटगुल

3 अक्षर वाले छोटे उ की मात्रा वाले शब्द

नीचे दिए गए टेबल में आपको तीन अक्षर के छोटे उ की मात्रा वाले शब्दों की लिस्ट दी गई।

सुनारसुन्दर
तुलनातुषार
दुखदमुकुट
साबुतसाबुन
सुरागसुलभ
कुशलकुसुम
खुलासागुब्बारा
धनुषपुकार
जुलाबजुलाहा
झुकनाझुकाव
सुथरापुथल
अतुलआतुर
यमुनारुपया
दुल्हनसुबह
अरुणाअशुभ
रुझानलुहार
सुदामासुथार
फुहारफुहारा
सुधरसुअर
काबुलकुरान
बहुतदुगना
मुड़नामथुरा
गुलामगुलाल
झुमकाज़ुकाम
ससुरसुहाना
उछालउधार
दुगुनाबुढ़ापा
उन्नावउदास
पुरजापुरुष
कुरताकरुणा
ठाकुरठुमक
सुगंधसुघड़
चतुरचुनना
बुलानाभावुक
दुबारादुबला
दातुनदुकान
मुकामदुलार
प्रचुरभुवन
सुपरसुपारी
तरुणतुलसी
मुरलीमुरारी
सुखदसुगम
सुलानासुभाष
उबालचुम्बक
सुजानअरुण
ठुमकासुझाव
पुतलाटुकड़ा
जुड़ावजुबान
पुस्तकपुराण
करुणउत्तर
रुमालरुलाना
सुमनसुरक्षा
कुमारझुण्ड
शुभमशुमार
सुधारसुनना
बगुलाबटुआ
समुद्रहुनर
घुटनघुटना
जामुनबुखार
मधुरमनुष्य
उगानाउजाला
कछुआकबुल
सुषमापुलाव
खुरपाखुराक
बुननाबुलंद
गुलाबगुलाबी

4 अक्षर वाले छोटे उ की मात्रा वाले शब्द

नीचे दिए गए टेबल में आपको चार अक्षर के छोटे उ की मात्रा वाले शब्दों की लिस्ट दी गई।

जयपुरझुमझुम
सुनसानसुहावना
मुकदमामनसुख
कुशलताखुलकर
अनुदानबुधवार
उतरनामुआवजा
गुपचुपगुमशुदा
गुरुवारगुलजार
ठुकरानानुकसान
पुरातनफुटपाथ
शुक्रवारशुभारंभ
गुदगुदागुनगुन
बुलबुलभुगतान
उजागरचुटपुट
चुटकुलारुकावट
सुनहराअनुराग
उपवासउपलब्ध
समुदायजगुआर
छुटकारामुलायम
चुनमुनचुलबुला
चुपचापगुणवत्ता
मुलाकातसुखकर
हनुमानअनुपात
झुनझुनाझुलसाना
ससुरालसुधारना
मुकम्मलमुबारक
खुरचनगुजरात
उपहारबुनकर
मुहावरामधुबाला
गुमराहगुमसुम
गुलगुलागुलशन
लुढ़कनानुमाइश
उदाहरणफुटबॉल
शुरुआतअनुवाद
गुडबायगुनगुना
बहुमतमुकाबला
उदयपुरकुमकुम
रघुनाथअनुराधा

5 अक्षर वाले छोटे उ की मात्रा वाले शब्द

नीचे दिए गए टेबल में आपको पांच अक्षर के छोटे उ की मात्रा वाले शब्दों की लिस्ट दी गई।

दुकानदारकटुवचन
रामसुजानअनुपालन
गुलाबरायअनुशासन
गुलाबजलपुस्तकालय

छोटे उ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित – Chhote U Ki Matra Wale Shabd With Picture

यहाँ पर हम छोटे उ की मात्रा वाले शब्दों को चित्र सहित देखेंगे और पढ़ेंगे क्योंकि छात्रों को तस्वीर के साथ पढ़ाने से जल्दी समझ में आ जाता है। इसलिए हमने सोचा कि उन्हें Chhote U Ki Matra Wale Shabd With Picture शेयर किया जाए जिससे छात्रों को जल्दी समझ में आ जाये

छोटे उ की मात्रा वाले शब्द वर्कशीट – Chhote U Ki Matra Wale Shabd Worksheet

स्कूल मे हमेशा बच्चों को होम वर्क या घर से मात्रा वाले शब्द Worksheets बनाकर लाने के लिए कहा जाता है इसलिए यहाँ पर हम आपको छोटे उ की मात्रा वाले शब्दों की वर्कशीट उपलब्ध कर रहे है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhote-U-Ki-Matra-Wale-Shabd-Worksheet

Chhote U Ki Matra Wale Shabd Vakya | छोटे उ की मात्रा वाले शब्द वाक्य

आज तुम बहुत खुश नजर आ रहे हो।
ताजमहल यमुना नदी के किनारे स्थित है।
इस पुस्तक की भाषा सरल है।
इस साबुन की महक अच्छी है।
जयपुर का नाम गुलाबी नगर है।
यमुना एक बड़ी नदी है।
महेश आज खुश लग रहे हो।
क्या तुम इस प्रश्न का उत्तर दोगे?
आज मुझे बहुत कार्य करना है।
शुभम गुबारा लेकर आया है।
तुम मुझे मेरे मित्र की याद दिला रहे हो।
तुम कुछ समय के लिए चुप रहो।
सुमन पढ़ाई कर रही है।
आज मौसम बहुत ही बढ़िया है।
सुरेश आज जयपुर गया है।
मुझे कल सुबह जल्दी उठना है।
क्या तुम हमारे साथ फुटबॉल खेलने चलोगे?
सुबह हो गई है।
तुम कोई नई तरकीब निकालो।
गुलाब का फूल बहुत सुदंर है।
सुमन अच्छा नृत्य करती है।
वह हमेसा खुश रहता है।
राजा का मुकुट बहुत सुंदर है।
आज मैंने गुलाब जामुन खाएं है।

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा यदि छोटे उ की मात्रा वाले शब्द को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमें जरुर बताये हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे। अगर आपके पास कोई अन्य शब्द हैं जो इस पोस्ट में शामिल नही है,

तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम उस शब्द को इस आर्टिकल में जोड़ देगे और इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

500+ Badi ee Ki Matra Wale Shabd | बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द
Scroll to Top